Blogger Post में Download Timer कैसे Add करे
नमस्कार दोस्तो ! स्वागत है आपका TechnoEasy ब्लॉग में।तो आज के इस Article में हम बात करने वाले है Blogger Post में Download Timer के बारे में।की यह क्या है और इस Download Timer को कैसे हम अपने Blogger के Blog post में लगा सकते है।और इस Download Timer को लगाने से हमे क्या फायदा है।इन सभी चीजों के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानेंगे।तो बने रहिये इस Article में।
Blogger: How to Add Timer In Your Blogger Post |
Blogger: How to Add Timer In Your Blogger Post
What is Download Timer in blogger: Download Timer क्या है!
Download Timer के नाम से ही पता चलता है कि यह किसी फ़ाइल के Download होने के पहले चलने वाला Countdown हैं।आजकल लगभग सभी Bloggers जो कि Downloadकी Blog चलाते है वे सभी लोग यह Download Timer का Use करते है।
यह Download Timer का फीचर Worldpress और Blogger दोनों के लिए उपलब्ध है।अगर आप Blogger पर होस्ट है तो आपको अपने Blog post में यह Timer लगाने के लिए एक स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
पर अगर आप Worldpress पर है तो आपको अपने पोस्ट में Download Timer लगाने के लिए आपको कई प्रकार के Plugins मिल जाते है।जिन्हें आप Use करके आसानी से Download Timer लगा सकते है।
लेकिन इस Article में हम Blogger के ब्लॉग में Download Timer लगाने के बारे में जानेंगे।
Download Timer इस्तेमाल करने के फायदे!
ऊपर हमने जान लिया कि Download Timer क्या है।लेकिन अभी हम जानेंगे कि इस फीचर के इस्तेमाल से हमे क्या फायदा है।तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप कोई Download ब्लॉग चलाते है तो आपको इस Download Timer का इस्तेमाल आपने Blog में करना चाहिए।
क्योंकि अगर आप इसका Use करते है तो आपको किसी भी फ़ाइल के Download के समय आपको कुछ सेकंड की Timer देखने को मिलती हैं।और अगर कोई भी यूजर आपके Blog पर ज्यादा समय बिताता है|
तो आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होता है।जिससे कि आपके ब्लॉग या Website की रैंकिंग बढ़ती है।तो मेरी माने तो आपको इस Download Timer का इस्तेमाल अपने Blog post में करना चाहिए।
Download Timer का इस्तेमाल कैसे करे!
तो ऊपर हमने जान लिया है कि Download Timer क्या है और इसके उपयोग से क्या फायदा है।लेकिन अभी हम जानेंगे कि कैसे हमे इसका इस्तेमाल अपने Blog post करना है।तो नीचे steps को फॉलो करें।
Download Timer: Click Here
- सबसे पहले आपको ऊपर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके एक स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर ले।
- अब इस स्क्रिप्ट को किसी एडिटर में ओपन करे।
- अब आपको इस स्क्रिप में एकदम ऊपर और नीचे Adsense Code 1 और Adsense Code 2 देखने को मिलेगा।यहाँ पर आपको अपने ऐडसेंस Ad का कोड पेस्ट करना है।
- अब इस स्क्रिप्ट में दो जगह पर Enter Your Download Link देखने को मिलेगा।आपको इसके जगह अपना File का Download Link पेस्ट करना है।
- आपको इस स्क्रिप्ट में दो जगह पर 15 लिखा मिलेगा।यह डाउनलोडिंग टाइम है।इसे आप अपने अनुसार बदल सकते है।
- अब आपका स्क्रिप्ट तैयार है।आपको इस स्क्रिप्ट को अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करना है।
- तो आप इस प्रकार स आसानीपूर्वक अपने ब्लॉगपोस्ट में Download Timer का फीचर लगा सकते है।अगर आपको अभी भी समस्या आ रही है तो ऊपर आपको इस Download Timer का वीडियो ट्यूटोरियल मिल जाएग।आप वीडियो देख कर भी आसानी पूर्वक सिख सकते है।
निष्कर्ष-आपको यह Download Timer का Article कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।
Comments
Post a Comment