Skip to main content

Best free blogger templates का चुनाव कैसे करे ?


नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका TechnoEasy ब्लॉग में।तो आज के इस Article में हम बात करने वाले है Best free blogger templates का चुनाव कैसे करे? के बारे में। तो बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।

Hindi में Blogging करने वालों की तादाद में काफी इजाफा हुया है। अधिकांश नए Blogger Google  के फ्री BLOGGING प्लैटफ़ार्म “Blogger” का इस्तेमाल करके ही BLOGGING शुरू करते है। लेकिन Blogger पर BLOG बनाने के बाद उनको अपने BLOG के लिए एक बेहतर Theme का चुनाव करने में बहुत परेशानी होती है। इसी कारण आज की इस Post में, में आपके साथ कुछ ऐसे Tips शेयर करने वाले है, जिनको ध्यान में रखकर आप आसानी से अपने Blogger Blog के लिए Best Theme का चुनाव कर सकते है।

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Websites है जो आपको  Free Blogger Templates प्रदान करती है। लेकिन अक्सर नये BLOGGER उन WEBSITE पर जाकर किसी भी फ्री थीम को डाउनलोड करके उसे अपने BLOGGER थीम में अपलोड कर लेते है। वह केवल BLOG का डिज़ाइन देखकर ही उसको अपने BLOG के लिये चयनित कर लेते है। लेकिन केवल किसी भी Theme का डिज़ाइन देखकर आप उस Theme को एक Perfect Template नहीं कह सकते है।


BLOG के लिये एक बढ़िया थीम का चुनाव करते वक़्त Design के अलावा उसकी Loading Speed, Structure Data, SEO Optimize आदि का भी ध्यान रखना पड़ता है। जिससे एक पूरी तरह से एक बढ़िया थीम का चुनाव अपने BLOGGER BLOG के लिये किया जा सके। इसी कारण में आपके साथ जो टिप्स शेयर करने वाले है, उनको ध्यान में रखकर आप एक Best Free Blogger Template का चुनाव कर सकते है।
Best free blogger templates का चुनाव कैसे करे ?
Best free blogger templates का चुनाव कैसे करे ?

Best Free Blogger Templates  का चुनाव कैसे करे ? Tips For Choose Best Free Blogger Template

BLOGGER के लिये एक थीम का चुनाव करते वक़्त नीचे दिये गये सभी टिप्स को फॉलो जरूर करे।

1: Choose Fast Loading Template

हमेशा एक फास्ट लोडिंग थीम का ही चुनाव करे। क्योकि सर्च इंजन रैंकिंग में एक फ़ैक्टर BLOG या WEBSITE की लोडिंग स्पीड भी है। आपका BLOG जितना ज्यादा Fast Loading होगा आपको उतना ही ज्यादा Search Engine Ranking में Benefit दिखाई देगा।

कोई भी BLOG Fast Loading हैं या नहीं इसको चेक करने के लिये आप WEBSITE की लोडिंग स्पीड को चेक करने वाले कुछ फ्री टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे – Google PageSpeed Insights, Gtmetrix, Pingdom Website Speed Checker Tool,

इस टूल का इस्तेमाल करके आप अपने BLOG की मोबाइल और Desktop दोनों की लोडिंग स्पीड का अंदाजा लगा सकते है। इस कारण हमेशा एक तेजी से लोड होने वाले थीम का ही चुनाव करे। जिससे पाठको को आपके BLOG को ब्राउज़ करते वक़्त ज्यादा परेशानी न हो।

Tip: Blogger Blog Templates फास्ट लोडिंग है या नहीं इसका अंदाजा हम उसके Template Size से भी लगा सकते है। मान लीजिये की कोई थीम यदि 300 KB का है और दूसरा थीम 150 KB का है तो छोटे साइज़ वाला थीम कम समय में ही लोड हो जायेगा। उसकी लोडिंग स्पीड अधिक होगी।

2: SEO Optimize Theme

एक सफल BLOG तभी माना जाता है जब उस पर अधिक Traffic हो। अधिक ट्रेफिक प्राप्त करने के लिये आपको SEO पर विशेष ध्यान देना होगा। BLOG के लिये थीम का चुनाव करते वक़्त आप SEO Optimization पर भी ध्यान दे।

आपका BLOG थीम अच्छे से SEO Optimize है या नहीं इसको चेक करने के लिये आप गूगल के फ्री Google Structure Data Testing Tool का इस्तेमाल कर सकते है। इस टूल में आपको अपने BLOG का यूआरएल सबमिट करना होता है उसके बाद यह आपके BLOG के थीम को चेक करके कुछ Structure Data Test Report दिखाता है। यदि उस रिपोर्ट में आपके BLOG में कोई भी Error Show नहीं करता है तो इसका मतलब है की आपके BLOG का थीम अच्छा है।
लेकिन यदि कुछ Errors देखने को मिलते है तो यह इस बाद का सबूत है की आपके BLOG का थीम अच्छे तरीके से optimize नहीं है। इसी Structure Data Errors के कारण ही हमे Google Search Console में भी Errors देखने को मिलते है।

इसके अलावा आपको इंटरनेट पर कुछ ऐसे दूसरे फ्री टूल्स भी मिल जायेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने BLOG का SEO Score चेक कर सकते है। जैसे – Ubersuggest Tool में आपको एक Site Audit का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आप अपने BLOG का यूआरएल सबमिट करके एसईओ स्कोर चेक कर सकते है।
Tip: BLOGGER BLOG पर थीम का इस्तेमाल करने से पहले आप यह देखे की जो दूसरा BLOG उस थीम का पहले से ही इस्तेमाल कर रहा है उसका SEO Score कैसा है। क्या उस BLOG में स्ट्रक्चर डाटा एरर देखने को मिल रहा है या नहीं।


3: Free Theme Vs Premium Theme

BLOGGER पर BLOG बनाने के बाद बहुत से लोगो का यह सवाल होता है की BLOG के लिये एक प्रीमियम थीम का इस्तेमाल करे या नहीं । तो चलिये इसका जबाव जानते है।
सबसे पहले आप यह तो जानते है की BLOGGER पर BLOG बनाने के लिये आपको किसी भी प्रकार की Web Hosting लेने की कोई जरूरत नहीं है। इसी कारण आपका यह खर्चा बचता है। लेकिन आपके जो Web Hosting के पैसे बच रहे है उनको आप एक Premium Theme और Custom Domain खरीदने में इन्वेस्ट करे।

एक Premium Theme में बहुत से Benefits मिलते है जैसे –

प्रीमियम Template अच्छे से डिज़ाइन किये गये होते है।
आप उसे अपनी इच्छा के अनुसार Developers से डिज़ाइन करवा सकते है।
प्रीमियम Template फास्ट लोडिंग होता है।
प्रीमियम Template अच्छे तरीके से SEO Optimize होता है।
आपको HTML और CSS Coding करने का कोई झंझट नहीं होता है।
किसी भी प्रकार का कोई External Footer Credit नहीं होता है।
थीम में किसी भी प्रकार की Harmful Script नहीं होती है।

लेकिन Free Theme में आपको बहुत सी Unwanted Harmful Script देखने को मिलती है। मैं खुद बहुत सी फ्री थीम का इस्तेमाल कर चुका हु, उनमें से लगभग 98% Templates में मुझे Harmful Script देखने को मिली जो हमारे BLOG के Fast Loading और SEO Optimization पर Negative Effects डालती है।

मैं अपने अनुभव के आधार पर यह कह सकता हूँ की फ्री BLOGGER थीम आपके BLOG को नुकसान पहुंचाते है। इस लिये यदि आपको कुछ HTML और CSS की नॉलेज है तो आप BLOGGER में मिलने वाले डिफ़ाल्ट थीम को ही अच्छे से डिज़ाइन कर

Comments

Popular posts from this blog

BEST DIGITAL MARKETING COMPANY IN GONDA

BEST DIGITAL MARKETING COMPANY IN GONDA We Are The Best Digital Marketing Company In Gonda

PM Modi Announces Financial Package: पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज और लॉकडाउन 4 की घोषणा की

PM Modi Announces Financial Package:  पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज और लॉकडाउन 4 की घोषणा की Financial Package: The package will focus on land, labour, liquidity, and law, PM Modi said पीएम मोदी का भाषण : "18 मई से पहले राज्यों से सुझाव के बाद लॉकडाउन 4 का विवरण साझा किया जाएगा ," पीएम मोदी ने तीसरी बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा , क्योंकि उन्होंने मार्च के अंत में कुल लॉकडाउन की घोषणा की थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोनोवायरस संकट और अर्थव्यवस्था पर इसके पतन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। भारत को वायरस द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाएगा , उन्होंने कहा , 17 मई के बाद " लॉकडाउन 4" की घोषणा " नए नियमों के साथ " पूरी तरह से अलग रूप में। भारत के सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर विशेष आर्थिक पैकेज , " भारत निर्भय भारत " या आत्मनिर्भर भारत का मुख्य घटक होगा , प्रधा...

What is hyperlink? How many types of links are there?

What is hyperlink What is hyperlink? How many types of links are there? What is hyperlink? How many types of links are there? Do you know what a link or hyperlink is and what are the types of it? Do you know what is Hyperlink? How many types of links? Hello friends! In today's post, I am going to tell about Hyperlink which has a short-form link. Also, in this post, I will also tell about internal, external and Out bounds links. You must have run the internet many times, but do you know about these small things, who is called a link and how many types are there? Friends, we see a lot of things in life, but we ignore many small things, but do you know that anywhere in the interview we have to be embarrassed due to these small things. This post is also for blogger and a simple man who wants to keep information related to the computer, if you do not know about it, then read this post so that if anyone questions you, you can answer it immediately. What is hyperli...