Skip to main content

Self Introduction for Interview in 2020: Self Introduction Kaise Prepare Kare

Self Introduction for Interview in 2020: Self Introduction Kaise Prepare Kare
Self Introduction for Interview

नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका TechnoEasy ब्लॉग में।तो आज के इस Article में हम बात करने वाले है Self Introduction for Interview के बारे में। तो बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।

किसी भी Job Interview Process में Self Introduction बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि यह सामान्य प्रश्न के अंतर्गत आता है, परन्तु आपकी नौकरी की सफलता का लिंक वास्तव में इस पर निर्भर करता है।


आज हम बात करेंगे Self Introduction की, यह एक ऐसा विषय है जिसकी बहुत उपयोगिता भी है और अहमियत भी, क्योंकि जब भी हम School, College या अन्य जगह अपना पहला परिचय देते है तो उससे हमारे PERSONALTY की पहचान होती है। English में भी एक कहावत है कि “First Impression Is Last Impression”. जब भी हम किसी Job के लिए Application करते है तो सबसे पहले हमारा CV या Resume ही Company के पास जाता है। अगर हमारा Resume, Job Profile के अनुसार होता है तभी वह Company हमसे प्रभावित होती है और Interview के लिए आमंत्रित करती है।

आज के समय में किसी भी Job को पाने के लिए Interview एक महत्वपूर्ण भाग होता है। इसके साथ ही यह भी सच है कि आप बिना Interview Tips के किसी भी Interview में सफल नहीं हो सकते है। इसलिए, जिस प्रकार हर चीज के लिए विशेष नियम होते है, उसी प्रकार Private या Government Job के Interview के लिए भी कुछ ज़रुरी बाते होती है। अगर इन्हे सही से समझ लिया जाए तो निश्चित ही हम अपने JOB INTERVIEW में सफलता हासिल कर सकते है। किसी भी INTERVIEW में सबसे पहले हमे अपना स्वयं का परिचय देना पड़ता है। इसलिए आज हम इस के माध्यम से बताएँगे कि SELF INTRODUCTION कैसे दिया जाता है। Self Introduction Kaise Dena Chahiye Iske में Jankari के लिए इस Post को पूरा पढ़े।



Self Introduction Definition

SELF INTRODUCTION, स्वयं का परिचय देने की अवस्था या भाव होता है। अन्य शब्दों में किसी एक PERSON का दूसरे PERSONS के लिए दी गयी एक औपचारिक PERSONAL प्रस्तुति। Self Introduction में आपका Name, आपका Backgraund और आपके Job से संबंधित बातें शामिल होती है, इस परिचय को आप दो भागों में बाँट सकते है:

Formal Introduction (औपचारिक परिचय) – Formal Introduction आप किसी Institutions या कार्य-क्षेत्र में Job प्राप्त करने या किसी अधिकारिक बैठक इत्यादि के दौरान देते है।
Informal Introduction (अनौपचारिक परिचय) – Informal Introduction आप किसी नए दोस्त से या ऐसे PERSON को देते हो जिससे आप मित्रतापूर्ण संबंध बनाना चाहते है।


Self Introduction Kaise Diya Jata Hai

अभी हमने ऊपर MY SELF INTRODUCTION SPEECH के प्रकारो के बारे में बताया और परिभाषित भी किया अब हम आपको बताएँगे कि Self Introduction Kaise De, हिंदी में  INTRODUCTION या Self Introduction Dene Ka Tarika नीचे प्रदर्शित है:

Formal Introduction

इसमें हम आपको कुछ जानकारी देंगे जिसे किसी Institutions या किसी Company में परिचय देते वक़्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। किसी Company में Introduction देने के लिए आपको दिखाना होता है कि आप उस कार्य-क्षेत्र से जुड़े हो इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि Aapke Paas us Work से संबंधित सारी जानकारी हो, ताकि आपके अंदर Self Confidence हो। इसके साथ ही आपको कार्य-क्षेत्र से जुड़े कुछ नियमों का भी पालन करना होता है, जैसे कि आप समय पर पहुंचे, फॉर्मल कपड़े पहने आदि।

इसके साथ ही INTERVIEW के दौरान अपना Mobile स्विच Off या Silent Mode पर रखे जिससे INTERVIEW के दौरान बाधा उत्पन्न ना हो। जब भी हमे INTERVIEW देना हो तो बिना INTERVIEW लेने वाले अधिकारी की आज्ञा के अपने मन से कुर्सी पर न तो बैठे और न ही उठे इसके अलावा जब INTERVIEW खत्म हो जाए तो उनको धन्यवाद कहना भी ना भूले।

Self Introduction for Interview | साक्षात्कार के लिए स्वयं का परिचय

अंग्रेजी में SELF INTRODUCTION देने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखे इससे आप एक बेहतरीन INTERVIEW दे पाएंगे:

Self Introduction for Interview in 2020: Self Introduction Kaise Prepare Kare
Introduce Your Self

अपना परिचय दें | Introduce yourself

जब आप कंपनी में INTERVIEW लेने वाले किसी भी नए PERSON से मिलते हो तो सबसे पहले आप उनसे एक हल्की सी मुस्कान के साथ हाथ मिला कर अभिवादन करें और INTERVIEWERS (Interview लेने वाला PERSON) की आंखों में देख कर बात करें तथा अपना पूरा नाम स्पष्ट रूप से बताए।
Self Introduction for Interview in 2020: Self Introduction Kaise Prepare Kare
Proper Gesture


उचित हावभाव | Proper gesture

INTERVIEW के अलावा भी जब कभी आप किसी PERSON से मिले तो एक सकारात्मक भाव के साथ, सिर उठाकर, शरीर को सीधा रखकर मिलें, आपके हावभाव एक अनुभवी PERSON की तरह होना चाहिए।

Self Introduction for Interview in 2020: Self Introduction Kaise Prepare Kare
Eye Contact

नज़रें मिलाइये | Eye Contact

Eye Contact से यह तो पता चलता ही है कि आप सामने वाले की बातों को ध्यान-पूर्वक सुन रहे है, साथ ही इससे आपका Self Confidence भी झलकता है। यदि आप सीधे किसी की आँखों (Eye Contact) में सहजता से नहीं देख पाते है या इधर-उधर देखते है तो उन्हें ये लगता है की आप उनकी बातों को नहीं सुन रहे है।

Self Introduction for Interview in 2020: Self Introduction Kaise Prepare Kare
Answer The Questions

सवालों का जवाब दें | Answer the questions

जब भी INTERVIEWER हमसे कुछ पूछ रहा हो तो उसे घूमा फिराकर जवाब नही देना चाहिए और ना ही बातों को लंबा खींचना चाहिए। हमारे पास जो भी जानकारी हो उसे सही ढंग से और सटीक रूप से बता दे। INTERVIEWER की बातों को ध्यान से सुने और उनके सवालों का जवाब सरल शब्दों में दे तथा आपके पास उस सवाल की जानकारी नही है तो SORRY बोल-कर उसके बारे में नही जानते है ऐसा बोल सकते है ऐसा करने से हम खुद को सही रूप में पेश कर सकते है।
Self Introduction for Interview in 2020: Self Introduction Kaise Prepare Kare
Finising Line


समाप्त करें | Finish

अपनी मीटिंग को खत्म करने के लिए आप एक बार फिर से हाथ मिलायें और फिर से सामने वाले PERSON का नाम लेकर कहे कि “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा श्री मान”।


Self Introduction In English | स्वयं का परिचय अंग्रेजी में 

Self Introduction In Hindi तो आप ऊपर बताए गए बिन्दुओ की सहायता से आसानी दे देंगे परन्तु आप सोच रहे होंगे की Apna Introduction English Me Kaise De क्योंकि ENGLISH आजकल हर जगह पर अनिवार्य है, और बहुत से लोग INTERVIEW में सिर्फ ENGLISH न बोल पाने की वजह से असफल हो जाते है। इसलिए हमे अपनी भाषा के साथ ENGLISH का भी ज्ञान रखना बहुत ज़रुरी है। जैसा हमने आपको ऊपर बताया ठीक यही सब बातें ENGLISH में  INTRODUCTION देने के लिए भी काम आती है, फिर भी इसके अलावा भी कुछ ऐसी बातें है जो हमे ध्यान में रखना चाहिए। इन्हे नीचे बिंदुसार दर्शाया गया है:


ENGLISH में  INTRODUCTION देने के लिए हमे ग्रामर का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है।
ENGLISH में INTERVIEW देते समय ग्रामर पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे ग्रामेटीकल मिस्टेक न हो।
जब भी हम SELF INTRODUCTION इन ENGLISH की बात करते है, अक्सर हम कंफ्यूज हो जाते है। कंफ्यूशन के कारण हम वहीं बैठे-बैठे सोचने लग जाते है या बोलते-बोलते रुक जाते है, जिससे सामने वाले PERSON के सामने हमारी गलत छवि बन जाती है।
ENGLISH में INTERVIEW देने के लिए, आप इन चीजों के बारे में बता सकते है जिससे एक अच्छा Introduction तैयार हो सकता है जैसे- Name, Residence, Educational Qualification, Experience, Hobby, Strength, Weakness, Family Details आदि।



Conclusion: | निष्कर्ष:
एक अच्छा INTERVIEW और अच्छा  INTRODUCTION सामने वाले के मन में हमारी छवि को निर्धारित करता है। यदि आप नौकरी के लिए INTERVIEW दे रहे है तो यह आपकी भविष्य में आने वाली पदोन्नति में भी एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है। अपना SELF INTRODUCTION कैसे दे के बारे में ऊपर दर्शायी गयी जानकारी Self Introduction In Interview For Fresher Candidates, Self Introduction For Kids, Self Introduction For Students आदि सभी के लिए है इससे आप किसी भी INTERVIEWER या किसी भी PERSON को प्रभावित कर सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

PM Modi Announces Financial Package: पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज और लॉकडाउन 4 की घोषणा की

PM Modi Announces Financial Package:  पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज और लॉकडाउन 4 की घोषणा की Financial Package: The package will focus on land, labour, liquidity, and law, PM Modi said पीएम मोदी का भाषण : "18 मई से पहले राज्यों से सुझाव के बाद लॉकडाउन 4 का विवरण साझा किया जाएगा ," पीएम मोदी ने तीसरी बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा , क्योंकि उन्होंने मार्च के अंत में कुल लॉकडाउन की घोषणा की थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोनोवायरस संकट और अर्थव्यवस्था पर इसके पतन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। भारत को वायरस द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाएगा , उन्होंने कहा , 17 मई के बाद " लॉकडाउन 4" की घोषणा " नए नियमों के साथ " पूरी तरह से अलग रूप में। भारत के सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर विशेष आर्थिक पैकेज , " भारत निर्भय भारत " या आत्मनिर्भर भारत का मुख्य घटक होगा , प्रधा...

QR code technology on PAN card: know everything about it

QR Code On Pan Card QR code technology on PAN card, know everything about it According to income tax rules, it is illegal to have more than one PAN card. However, many users and companies have been caught multiple times holding more than one PAN card, with the help of which they were misleading the Income Tax Department. In such a situation, the IT department is now issuing PAN cards with QR codes to eliminate misuse and duplication of PAN. Since last year (July, 2018), taxpayers are getting PAN cards with Enhanced Quick Response (QR) code. However, old PAN cards are fully valid and have not been discontinued. The QR code found on the PAN card contains the signature and photograph of the taxpayer. Apart from this, generic information like PAN number, name, father / mother's name and date of birth are also saved in it. All these details are digitally signed and coded in the QR code. This code is also given in the e-PAN card. If you want to read the code given on your or a...

ICICI Bank: Alert - Do not forget these 3 mistake, your bank account may be empty

ICICI-Bank ICICI Bank:  Alert - Do not forget these 3 mistakes, your bank account may be empty The bank believes that it is more likely to be fraud, especially in the festive season. Because customers shop more during this time. The second-largest private bank ICICI Bank (ICICI Bank) from the country has issued an alert for its customers. An advisory has been issued to ensure that customers do not break into the account of banking fraud during festivals. Banking frauds have increased significantly in the recent past. The bank believes that it is more likely to be fraud, especially in the festive season. Because, during this time customers make more purchases, at the same time hackers also keep in mind that customers make a small mistake and clear the bank account. But, ICICI Bank has asked customers to be alert against banking fraud. Stay alert from fraud ICICI Bank has tried to convince customers through an image on its official Twitter account that some mist...