What is a coronavirus?: What is COVID-19? What are the symptoms of COVID-19? How does COVID-19 spread?
Corona Virus: कोरोनोवायरस क्या है? COVID-19 क्या है? COVID-19 के लक्षण क्या हैं? COVID-19 कैसे फैलता है?
Corona Virus |
नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका TechnoEasy ब्लॉग में।तो आज के इस Article में हम बात करने वाले है Corona Virus के बारे में। तो बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।
चीन के वुहान से शुरू हुआ CORONA VIRUS 122 देशों में पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिख रहा है. भारत सहित कई देशों के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. दुनिया भर की सरकारें इस VIRUS को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं. जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है
भारत में Corona Virus संक्रमण के 73 मामले
भारत में भी CORONA से संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. CORONA ने अब तक 12 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. सबसे ज्यादा CORONA के मामले केरल में आए हैं. यहां 17 लोगों में CORONA की पुष्टि हुई है. इसके बाद में महाराष्ट्र में 11 लोगों में CORONA की पुष्टि हुई है. यूपी में भी 10 CORONA के मामले आए हैं. दिल्ली में 6 मामलों की पुष्टि हुई है.
1. CORONA से दुनिया भर में अब तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
2. ईरान में अब तक CORONA से 92 और दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
3. सियेटल में फेसबुक के एक इम्पलॉई में कोविड 19 का संक्रमण पाया गया है.
4. सिर्फ इटली में ही अब तक CORONA से 366 लोगों की मौत हो गयी है.
5. चीन के हुबेई प्रांत में अब तक CORONA से प्रभावित लोगों की संख्या 88,466 हो गयी है.
6. चीन के हुबेई प्रांत में अब तक CORONA से मरने वाले लोगों की संख्या 3200 हो गयी है.
7. दुनिया भर में CORONA VIRUS से संक्रमित लोगों की संख्या 1,26,000 के पार चली गयी है.
CORONA को काबू में करना बड़ी चुनौती
स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, 122 देशों में CORONA VIRUS के केस मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इसे महामारी घोषित किया है.
क्या है CORONA VIRUS?
CORONA VIRUS का संबंध VIRUS के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस VIRUS को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस VIRUS का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. WHO के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस VIRUS को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?
Allergy |
इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह VIRUS एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह VIRUS दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था.
क्या हैं इससे बचाव के उपाय?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने CORONA VIRUS से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें
चीन में सबसे ज्यादा असर
Corona Virus |
चीन में इस VIRUS का बहुत ज्यादा असर पड़ा है. सबसे ज्यादा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है. लगभग 18 साल पहले सार्स VIRUS से भी ऐसा ही खतरा बना था. 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे. इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था.
इंसान के बाल से 900 गुना छोटा है CORONA
क्या आप जानते हैं कि CORONA VIRUS बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी VIRUS है. CORONA VIRUS मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है. आकार में इस छोटे VIRUS ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. इसका खौफ आज दुनियाभर में दिख रहा है.
Comments
Post a Comment