Pm Kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: अब घर बैठे करे Online Apply सुधार, मिलेंगी सभी किस्ते
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna: |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे करे घर बैठे Online Apply/सुधार
Pm kisan samman nidhi yojna में कोरोना LOCK-DOWN के चलते किसानों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2,000 रुपये की किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी करने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे तथा सीमांत
किसानो का समर्थन करते हुए उन्हें बेहतर आजीविका के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है
प्रधानमंत्री किसान निधि (PM-KISAN) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसमें भारत सरकार से
100% वित्त पोषण होता है।
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना भारत के किसानों के लिए समर्पित
FRINDS इस योजना के तहत देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000 / –की तीन समान किस्तों में रु .6,000 / – प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है।
pm kisan samman nidhi yojna 01/12/2019 से प्रभावी लागू है।
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए क्या पात्रता है Eligibility
FRINDS Pm Kisan Samman Nidhi yojna के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी लघु और सीमांत किसान (SMF),जो 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष की आयु तक के हैं, और जो नहीं करते हैं दिशानिर्देशों में उल्लिखित बहिष्करण मानदंडों के दायरे में आते हैं, पात्र हैं इसमें शामिल होकर इस योजना का लाभ उठाएं।Pm Kisan में आवेदन फॉर्म में घर बैठे सुधार करे
FRINDS प्रधानमंत्री किसान निधि योजना आवेदन फॉर्म अगर कोई करेक्शन/सुधार करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले Pm-Kisan की https://www.pmkisan.gov.in/ Website पर जाना होगा इसके बाद आपको Farmers Corner पर CLICK करे यहा पर आपको 6 विकल्प दिए गये1.New Farmer Registration
2.Edit Aadhar Failure Record
3.Beneficiary Status
4.Beneficiary List
5.Status of Self Registered/CSC Farmer
6.Download PMKISAN Mobile App
इसमे से आपको Edit Aadhar Failure Record के विकल्प पर जाना होगा और इसके बाद आपको यहा पर आपको
अपना आधार नंबर फिल करना है और इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाये गया और अब
आपको यहा पर आपके द्वारा दी गई जानकारियों का पेज खुलेगा। जैसे- किसान का नाम, उप-जिला, ब्लॉक
का नाम, गांव, आधार नंबर एवं अन्य जानकारियां दिखेंगी
FRINDS प्रधानमंत्री किसान निधि योजना आपके द्वारा दी गई जानकरी गलती है तो आप इसके लिए Edit के विकल्प पर CLICK करे और सही जानकरी भरे और फिर Update के विकल्प पर CLICK करे
और FRINDS अगर कोई जानकरी आपको अपडेट करना है तो इसके लिए Update विकल्प पर CLICK करे
और अपनी जानकरी अपडेट करे
Pm Kisan Samman Nidhi 2020 में आवेदन कैसे करे?
देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान इस प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करनाचाहते है वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ उठाये |
सबसे पहले आवेदक को योजना की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा |OFFICIAL WEBSITE पर
जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |
इस होम पेज पर आपको Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा |इस विकल्प पर CLICK करे इस
विकल्प में आपको तीन और विकल्प दिखाई देंगे |
इनमे से आपको New Farmer Registration के विकल्प पर CLICK करना होगा |इस विकल्प पर CLICK
करने के बाद आपके सामने New Farmers Registration Form खुल जायेगा |
PM Kisan Samman Nidhi Yojna Registration
इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, इमेज कोड भरना होगा तथा आगे पूछी गयी सभी जानकारी कोआपको पूर्ण करना होगा |
सभी जानकारी को भरने के बाद आपको SUBMIT के बटन पर CLICK करना होगा | इसके पश्चात आप
रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |
इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |
Pm Kisan Samman Nidhi Yojna List 2020
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म में अब घर बैठे करे ONLINE सुधार मिलेंगी सभी किस्ते प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको Pm-Kisan की OFFICIAL WEBSITE https://www.pmkisan.gov.in पर CLICK करने के बाद आप होम पेज आ जाते हो यहा पर आपको एक ऊपर पट्टी में नीचे दिए गये विकल्प मिलते है यह .Farmers Corner का विकल्प मिलता इस पर CLICK करना है1. आपको इनमे से Beneficiary Lis के विकल्प पर Click करे
2. अब आपके सामने एक न्यू विंडो खुलती है Beneficiaries list under PM-Kisan यह पर आपको
अपना State *District *Sub-District *Block *Village *का चयन करे और इसके बाद Get Report
पर CLICK करे आपके CLICK करने के बाद आपके सामने Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 की list आ जाती है
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए|
- कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए|
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
- खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pm kisan samman Nidhi Yojna 2020 का उद्देश्य क्या है
देश में छोटे और सीमान्त किसानों लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की आय को बढ़ाने के लिए,सरकार ने एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की है, जिसका नाम है “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
चालू वित्तीय वर्ष में Pm Kisan Samman Nidhi (Pm-Kisan )
Comments
Post a Comment