Best smartphones: 6000mAh बैटरी के साथ आएगा Samsung Galaxy M30s: स्पेसिफिकेशन्स और कीमत कंपनी ने शेयर किया
Best smartphones
Samsung Galaxy M30s का स्पेसिफिकेशन्स और कीमत कंपनी ने शेयर किया
Samsung M30s |
6,000mAh बैटरी वाला दूसरा स्मार्टफोन
6,000mAh की बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियत हो सकती है। अभी की बात करें तो इस वक्त बाजार में केवल Asus Rog 2 इकलौता स्मार्टफोन है जो 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है।गैलेक्सी एम सीरीज के डिवाइस की बात करें तो यह बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में आते हैं। ऐसे में गेलेक्सी M30s में इतनी पावरफुल बैटरी का दिया जाना वाकई चौंकाने वाली बात है। हालांकि, इससे एक बात तो तय है कि यह फोन यूजर्स को आराम से तीन दिन तक का बैकअप देगा जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी ने शेयर किया टीजर
सैमसंग गैलेक्सी M30s में 6000mAh की बैटरी दिए जाने चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब इंटरनेट पर सैमसंग का एक टीजर देखा गया। इसे #GoMonster में 'M' के साथ 6000 को हाइलाइट किया गया है। शेयर किए गए इस टीजर में ऊपर दाईं तरफ सैमसंग का लोगो भी दिख रहा है। इंटरनेट पर इस इमेज के लीक होते ही ट्विटर पर इसे तेजी से शेयर किया जाने लगा।गैलेक्सी M30s के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स और अफवाहों की अगर मानें तो सैमसंग गैलेक्सी M30s में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी M30 AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। ऐसे में यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि कंपनी M30s में इसे कंटिन्यू करती है या नहीं।फोन 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+28जीबी वेरियंट में आ सकता है। मेमरी को एक्सपैंड करने के लिए इसमें मेमरी कार्ड स्लॉट भी दिए जाने की संभावना है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें Exynos 9610 चिपसेट दे सकती है। फटॉरग्रफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसरप दिया जा सकता है।
लॉन्च और कीमत
कंपनी गैलेक्सी M30s को कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, फोन को लेकर आ रहे टीजर्स को देखकर कहा जा सकता है कि यह जल्द ही लॉन्च होगा। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे मिड-रेंज सेंगमेंट में लॉन्च करेगी जहां इसके शुरुआती वेरियंट की कीमत 15,000 रुपये के आसपास और टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 20,000 रुपये हो सकती है।
Comments
Post a Comment