IPL-2020 |
IPL (Indian Premier League) 2020 13वें सीजन का इंतजार सभी क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से रहता है. मगर इस साल होने वाले आईपीएल (IPL) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार पड़ती दिख रही है. इस जानलेवा महामारी के चलते आईपीएल को पहले 15 अप्रैल तक के लिए टाला गया और फिर लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि 3 मई तक बढ़ने के बाद इस टूर्नामेंट को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि इस बीच ये खबरें भी सामने आईं कि श्रीलंका ने आईपीएल को अपने यहां आयोजित कराने की पेशकश की है. अब इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा बयान जारी कर दिया है.
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा था कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट का आयोजन अपने देश में करने के लिए तैयार है जहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत कम है और भारत की तुलना में वहां चीजें जल्द सामान्य होने की संभावना है. बता दें कि श्रीलंका में कोरोना वायरस से अभी तक सात लोगों की मौत हुई है.
अभी नहीं मिला कोई प्रस्ताव
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की इस पेशकश पर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से जुड़े अहम व्यक्ति ने कहा कि अभी कोविड-19 महामारी से जूझ रही दुनिया में इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. जब दुनिया में सब कुछ ठप्प पड़ा है तब बीसीसीआई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. वैसे भी एसएलसी से अभी तक इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला तो फिर इस पर चर्चा का सवाल ही नहीं उठता.’ बीसीसीआई अधिकारी से पूछा गया कि श्रीलंका से पेशकश मिलने पर बोर्ड का रुख क्या है.
तस्वीर बदल भी सकती है...
आईपीएल (IPL) को 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने के फैसले में शामिल रहे बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि मई में शशांक मनोहर के ICC चेयरमैन पद से हटने के बाद तस्वीर बदल सकती है. उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका ICC में BCCI का सहयोगी रहा है और उसका प्रस्ताव समझा जा सकता है, लेकिन मनोहर के अगले महीने हटने के बाद क्या स्थिति होगी ये देखना होगा. नये समीकरण बन सकते हैं और श्रीलंका ही नहीं कई अन्य विकल्प भी हो सकते हैं.’
29 मार्च से शुरू होना था आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) चीजें सामान्य होने के बाद ही इसका आयोजन करेगी. श्रीलंका में अभी कोविड-19 के 200 मामले हैं जबकि भारत में इनकी संख्या 20,000 को पार कर चुकी है. भारत में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) चीजें सामान्य होने के बाद ही इसका आयोजन करेगी. श्रीलंका में अभी कोविड-19 के 200 मामले हैं जबकि भारत में इनकी संख्या 20,000 को पार कर चुकी है. भारत में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
Source: News & Internet, www.technoeasy.in Not Responsible For This,
Comments
Post a Comment