PMJDY-2020: प्रधानमंत्री जन-धन योजना ACCOUNT कैसे खुलवाये और पाये सरकारी योजनायो का सीधा लाभ, Jandhan khata kaise khulwayen
PMJDY-2020 |
15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना की घोषणा की ! जिसके तहत प्रत्येक परिवार को अपना एक BANK अकाउंट बनाना होगा ! जिसमे उन्हें 1 लाख रूपये की बिमा राशि एवम एक RuPay Debit Card की सुविधा प्राप्त होगी !
Documents required for opening the Prime Minister Jan Dhan Yojana ACCOUNT |
प्रधानमंत्री जन-धन योजना ACCOUNT खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (jandhan khata kaise khulwaye document)
1. यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है ! यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है !
2. यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी –
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाईसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट तथा
- नरेगा कार्ड
3. यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है !
4. यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं ! लेकिन इसे BANK द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है ! तो वह निम्नंलिखित में से कोई
एक कागजात SAVING करके BANK ACCOUNT खुलवा ( jandhan khata kaise khulwaye) सकता/सकती है !
4.1 केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम !अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी ! आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र !
4.2 उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र !
अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें ↓↓↓↓↓
What is the benefit of Pmjdy? जनधन ACCOUNT खोलवाने के लाभ (Jan-Dhan khata Kaise khulwane ke labh)
इस योजना से जुड़े विBALANCE लाभ निम्नाजनुसार हैं
1. SAVING राशि पर ब्याज !
2. एक लाख रुपए का ACCIDENT बीमा कवर !
3. कोई MINIMUM BALANCE राशि अपेक्षित नहीं !
4. प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा !
5. भारत भर में धन का आसानी से अंतरण !
6. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा !
7. छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी !
8. पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच !
9. प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत ACCIDENT बीमा के तहत दावा देय होगा ! यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी BANK BRANCH, BANK मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि ! चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन ! या तो अपने स्वयं के BANK (उसी BANK चैनल पर लेनदेन करने वाले BANK ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) ! और/अथवा किसी दूसरे BANK (अन्य BANK चैनल पर लेनदेन करने वाले BANK ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के ! माध्यम से ACCIDENT की तारीख को शामिल करते हुए ! ACCIDENT की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे !
10. प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक ACCOUNTS में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है !
How to Open PMJDY: Jandhan khata kaise khulwaye
दोस्तों यदि आप जनधन ACCOUNT खुलवाना (jandhan khata kaise khulwaye) चाहते हैं , तो इसके लिए आपको BANK जाना होगा ! क्योंकि सरकार ने जनधन ACCOUNT खोलने के लिए कोई भी ONLINE प्रक्रिया नहीं शुरू की है ! नीचे दिए गए फॉर्म आप DOWNLOAD करके ! भरके आपको अपने नजदीकी BANK में जाना होगा ! वहां पर उसको SAVING करना होगा ! यह फॉर्म हिंदी , इंग्लिश दोनों में उपलब्ध है ! आपको जो भी सुविधाजनक लगे उसे DOWNLOAD करके भरना होगा ! सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आपको BANK जाना होगा ! आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा !
खाता खोलने का फॉर्म ( अंग्रेजी ) Download
खाता खोलने का फार्म ( हिन्दी ) Download
प्रधानमंत्री जनधन ACCOUNTधारक को अन्य लाभ
1. जीवन बीमा (Life insurance) :
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna -PMJDY) के अंतर्गत खोले गए ! ACCOUNT धारको को 30000/ बीमा का कवरेज दिया जायेगा ! किसी आपत्ति की स्थिती में बीमा राशि 1 लाख तक का कवरेज दिया जायेगा !
2. PMJDY ko LOAN लाभ (Loan Benefits)
PMJDY के तहत ACCOUNT खोलने वाले ACCOUNT धारक छह महीने के बाद BANK से 5000 रुपये तक का LOAN लाभ ले सकते हैं ! यह सुविधा गरीबो को साहूकार के प्रकोप से बचाएगी , तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी !
3. मोबाइल बैंकिंग सुविधा (Mobile banking facilities)
स्मार्ट फोन के जरिये सभी अपने BANK Account के साथ डील कर सकते हैं ! जिसे नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता हैं ! परन्तु प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए ACCOUNTS के ACCOUNT धारक को यह सुविधा सामान्य मोबाइल फोन में दी गई हैं ! जिसके ज़रिये वो अपने ACCOUNTS की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकता हैं !
4. रुपये कार्ड सुविधा (RuPay Card)
Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna के तहत खोले गए ACCOUNTS के ! ACCOUNT धारक को रुपये कार्ड (RuPay Card) दिया जायेगा ! जिसे वो एक ATM की तरह उपयोग कर सकता हैं !
5. ज़ीरो BALANCE सुविधा
PM जनधन ACCOUNT जीरो BALANCE से खोने जाते हैं ! यह ACCOUNT खोलावाते समय आपको कोई भी रपये नहीं देने होते हैं !
मैं अपने Pmjdy खाते की जांच कैसे कर सकता हूं?
अपने PMJDY खाते की स्थिति की जाँच करने के लिए, http://pmjdy.net/ पर जाएँ। 'स्टेटस इंक्वायरी' टैब पर क्लिक करें। स्थिति जानने के लिए दस्तावेज़ जमा करने के बाद आपको प्राप्त संदर्भ संख्या दर्ज करें।
क्या Pmjdy योजना बंद है?
सरकार ने इस महीने की शुरुआत में पीएमजेडीवाई को उच्च बीमा कवर और ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा के साथ ओपन-एंडेड स्कीम के रूप में जारी किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने "हर घर से प्रत्येक वयस्क" के लिए औपचारिक बैंकिंग प्रणाली लेने के उद्देश्य से 14 अगस्त को समाप्त चार साल की अवधि से परे इस योजना को जारी रखने का फैसला किया।
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे technoeasy.in के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Vidoes भी देख सकते है Youtube video देखने के लिए नीचे दिए गये youtube icon पर Click करे
Comments
Post a Comment