PMJDY-2020: प्रधानमंत्री जन-धन योजना ACCOUNT कैसे खुलवाये और पाये सरकारी योजनायो का सीधा लाभ, Jandhan khata kaise khulwayen
PMJDY-2020 प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है ! जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत ! तथा SAVING ACCOUNTS, विप्रेषण, LOAN, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो ! जनधन ACCOUNT (jandhan khata kaise khulwaye) किसी भी BANK BRANCH ! अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (BANK मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है ! PMJDY खातों जीरो BALANCE के साथ खोला जाता है ! हालांकि, ACCOUNT धारक अगर PASSBOOK की जांच करना चाहती है ! वह / वह MINIMUM BALANCE मानदंडों को पूरा करना होगा ! 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना की घोषणा की ! जिसके तहत प्रत्येक परिवार को अपना एक BANK अकाउंट बनाना होगा ! जिसमे उन्हें 1 लाख रूपये की बिमा राशि एवम एक RuPay Debit Card की सुविधा प्राप्त होगी ! Documents required for opening the Prime Minister Jan Dhan Yojana ACCOUNT | प्रधानमंत्री जन-धन योजना ACCOUNT खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (jandhan khata kaise khulwaye document) 1. यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं ...